CG ब्रेकिंग – कोरबा मर्डर का खुलासा चुनावी रंजिश में की गई अक्षय की हत्या मुश्ताक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार 24 घंटे में वारदात से उठा पर्दा पढ़े पूरी ख़बर
0 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा//जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद पंचायत बिंझरा के सदस्य अक्षय गर्ग की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल करते हुए साजिशकर्ता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे जिले में चर्चा है।
हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला स्वयं कटघोरा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर मामले की मॉनिटरिंग की। कप्तान के नेतृत्व में गठित तकनीकी व विशेष टीम ने कुछ ही घंटों में पहला सुराग जुटाते हुए मुख्य साजिशकर्ता मुश्ताक को हिरासत में लिया, जिसके बाद एक-एक कर सभी कड़ियाँ जुड़ती चली गईं। एक नाबालिग सहित कुल 4 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी 25 वर्षीय मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम मल्दा है। अन्य आरोपियों में विश्वजीत ओगरे निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी, गुलशन पनिका निवासी ग्राम सिंघिया कोरबी तथा कटघोरा थाना क्षेत्र का 15 वर्षीय नाबालिग शामिल है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार हत्या का कारण व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और चुनावी रंजिश रहा। पंचायत स्तर पर सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। बताया गया कि मृतक की झगड़ालू प्रवृत्ति और प्रतिद्वंद्वियों को बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश भी इस वारदात की वजह बनी। हत्या की साजिश एक दिन पहले ही रच ली गई थी, लेकिन मौका न मिलने के कारण अगले दिन घटना को अंजाम दिया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी गुलशन पनिका बाइक से आगे-आगे चलकर घटनास्थल तक रेकी करता रहा और सूचना देता रहा। मौके पर पहुंचते ही मुस्ताक अहमद ने चाकू से जबकि विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई अर्बन क्रूजर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू और कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है। मामले के खुलासे को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी नीतीश ठाकुर, कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




