सतनाम भवन नवागढ़ में इंटेंसिफाईड आईईसी कैंपेन के तहत वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 125 हितग्राहियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बेमेतरा ; स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटेंसिफाईड आईईसी कैंपेन के अंतर्गत सतनाम भवन, नवागढ़ में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अतिरिक्त परियोजना संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. खेमराज सोनवानी के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश तथा नवागढ़ बीएमओ डॉ. एम. एम. रजा के नेतृत्व में किया गया।
शिविर के दौरान कुल 125 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें बीपी, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग, एचआईवी/एड्स, सिफलिश सहित विभिन्न प्रकार की रक्त जांच की गई। जांच उपरांत आवश्यकता अनुसार हितग्राहियों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। साथ ही टीबी, एचआईवी/एड्स एवं सिफलिश जैसी बीमारियों के फैलने के कारणों और उनसे बचाव के उपायों के संबंध में परामर्शदाताओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
इंटेंसिफाईड आईईसी कैंपेन के तहत एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान आमजन को अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नंबर 1097 तथा एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं, ताकि लोग बिना भय के जांच एवं उपचार का लाभ ले सकें।
कार्यक्रम के दौरान 08 टीबी मुक्त पंचायतों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष, जनपद पंचायत नवागढ़ एवं एसडीएम नवागढ़ द्वारा संबंधित पंचायतों को प्रशस्ति पत्र एवं गांधीजी की कांस्य प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों को प्रोत्साहन मिला।
शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश, बीएमओ डॉ. एम. एम. रजा, डॉ. रोशन साहू, बीपीएम सी. के. देवांगन, आईसीटीसी परामर्शदाता पुराणिक नायक, एसटीआई परामर्शदाता विनेश्वर जायसवाल, एसटीएस प्रमोद साहू, आईसीटीसी लैब टेक्नोलॉजिस्ट संजय कुमार तिवारी, यू. के. ध्रुव, नेत्र सहायक अधिकारी सोहित साहू, प्रतीक साहू एमएलटी, सुनील नौरंगे फार्मासिस्ट सहित जीवन रेखा फाउंडेशन से मेश्राम एवं आशा चेलक उपस्थित रहे।

“प्रशासन गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) बेमेतरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ द्वारा हितग्राहियों को सिकलसेल पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया।
