छत्तीसगढ़

CG – नशा मुक्ति एवं शिक्षा का अधिकार पर एनएसएस इकाई एवं बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//दिनांक 22.12.2025 पेण्ड्री,मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी के एनएसएस इकाई एवं बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन ग्राम- वेदपरसदा में किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का शीर्षक “नशा मुक्ति एवं शिक्षा का अधिकार” रहा, जिसमें समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और शिक्षा के महत्व को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने यह संदेश दिया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है, जबकि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। प्रशिक्षर्थियों ने अपने सजीव अभिनय और प्रभावशाली संवादों के माध्यम से दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की प्राचार्य डॉ. रीता सिंह का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीप्ति सिंह राठौड़ श्रीति मजूमदार तथा सुधा गोयल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन और प्रेरणा से संभव हो सका।

उनके मार्गदर्शन में बी.एड.प्रशिक्षुओं ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक सराहनीय पहल की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रशिक्षुओं के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के नुक्कड़ नाटक समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक चेतना को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय के संचालक महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे, शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉक्टर रिता सिंह व IQAC समन्वयक राम खिलावन साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button