छत्तीसगढ़

CG Accident ब्रेकिंग : सड़क हादसे में पिता की मौत, मासूम बच्ची घायल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल……

जगदलपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दरभा ब्लॉक में आज एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं मासूम बच्ची को सीआरपीएफ जवानों ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई। यह घटना नेतानार गांव के पास की है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण बुधराम नाग अपनी बेटी के साथ बाइक में सवार होकर कांदानार गांव अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान नेतानार सीआरपीएफ कैंप से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बुधराम अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्हें गंभीर चोट आने के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बच्ची घायल हो गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर बचाया। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभा थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button