CG – सात दिवसीय विशेष शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य (आयुष्मान) विभाग…

सात दिवसीय विशेष शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य (आयुष्मान) विभाग
जगदलपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठियागुड़ा के स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम पंचायत मादर में सात दिवसीय शिविर का चतुर्थ दिवस दिनांक 24/12/2025 दिन बुधवार ग्राम पंचायत मादर में कार्यक्रम अधिकारी मसूराम मंडावी सर के नेतृत्व में दलनायक सूदन मौर्य भूतपूर्व स्वयं सेवक डीलमन यादव, महादेव मौर्य, अर्कित मौर्य, सन्तोष सेठिया, बीरबल मौर्य, प्रशांतसेठिया, रविन्द्र मौर्य, जमुना ठाकुर, सुनीता मौर्य, धनेश्वरी सेठिया, डाकेश्वरी कश्यप, सीमा कश्यप, लोकरंजिनी एवम समस्त स्वयं सेवक उपस्थिति थे जिसमें सुबह प्रभात फेरी एवं पी. टी. योगा अभ्यास किए उसके बाद
प्रयोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम प. मान्दर में स्थित अटल चौक के आसपास “good governance week ” मनाने के लिए साफ सफाई किया गया तथा ग्राम मान्दर के मुख्य सड़क के दोनों ओर स्थित (अच्छादित )वीड्स की सफाई किया गया उसके बाद
बौद्धिक परिचर्चा में स्वास्थ्य (आयुष )विभाग के अधिकारियों के द्वारा कई लोगों का एक दिवसीय निशुल्क जाँच एवं उपचार शिविर लगाकर इलाज किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच सोनमती बघेल एवम ग्राम पटेल, कोटवार एवम उपस्थित थे।



