थानखमरिया (साजा) में इंटेंसिफाईड आई ई सी कैंपेन तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित l स्वास्थ्य शिविर में 105 हितग्राही हुए लाभान्वित l

बेमेतरा, साजा; विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा जिला बेमेतरा द्वारा अतिरिक्त परियोजना संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. खेमराज सोनवानी एवं कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश व साजा बीएमओ डॉ. ए.के. वर्मा के नेतृत्व पर 26 दिसंबर 2025 को किसान भवन उमरावनगर थानखमरिया में वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में 105 हितग्राहियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें बीपी, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग, एचआईवी/एड्स, सिफलिश आदि संबंधित परामर्श के साथ रक्त जांच किया गया। हितग्राहियों को जांच के साथ दवाई प्रदान की गई और टीबी, एचआईवी/एड्स, सिफलिश पर परामर्शदाता द्वारा फैलने का कारण और बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई।

उमरावनगर साजा के इस इंटेंसिफाईड आईईसी कैंपेन में एचआईवी/एड्स से जुड़े कई भ्रांति और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 के साथ एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी भी साझा की गई।
यह कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इस वृहद स्वास्थ्य शिविर में उमरावनगर के सरपंच राजेश साहू,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमति तोषण साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) श्रीमति सावित्री वर्मा, आईसीटीसी परामर्शदाता अभिषेक राजपूत, आईसीटीसी लैब टेक्नोलॉजिस्ट अरुण कुमार यादव,जीवन रेखा फाउंडेशन से ममता साहू,मनीष सेन, एकता राजपूत एवं रिंकी यादव उपस्थित रहे।

