CG – इस मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जयरामनगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर वीर बालकों के बलिदान को किया गया नमन ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//बीते शुक्रवार कों पुरे देश में वीर बाल दिवस मनाया गया इसी कड़ी में वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जयरामनगर–गतौरा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जयरामनगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर वीर बालकों के बलिदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय सिख समाज के लोगों ने भी सहभागिता निभाई तथा गुरु गोबिंद सिंह के वीर बालकों के त्याग,बलिदान और गौरवशाली इतिहास को स्मरण किया गया। तत्पश्चात संगोष्ठी के माध्यम से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
आज के उक्त कार्यक्रम में भाजपा जयरामनगर गतौरा मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल महामंत्री श्याम लाल पटेल, कमलेश साहू श्याम खांडेकर देवेंद्र साहू तुकाराम पटेल सतबीर टूटेजा रोहन टुटेजा राजू चावला छोटू चावला अश्मित भांचा, विजय वस्त्रकार यशवंत गोस्वामी हिरेंद्र पटेल प्रशांत यादव सहित स्थानीय लोगों की उपस्थित रहीं।




