छत्तीसगढ़

CG – सरायपाली आईटीआई कॉलेज दर्राभाटा में वीर बाल दिवस 2025 का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

महासमुंद//सरायपाली में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिवस का उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के अद्वितीय साहस, सर्वोच्च बलिदान एवं अमर वीरता से आमजन को अवगत कराना तथा भारतीय इतिहास के युवा नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत वीर बालों के जीवन और बलिदान पर कथा वाचन, कविता पाठ, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, परियोजना कार्यालय, सखी वन स्टॉप सेंटर, मिशन शक्ति हब तथा कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

वीर बाल दिवस का आयोजन जिला स्तर, परियोजना स्तर, आंगनबाड़ी केंद्रों, जिला बाल संरक्षण इकाई, सखी सेंटर, मिशन शक्ति हब, चाइल्ड लाइन एवं सभी बाल देखरेख संस्थाओं में भी किया गया, जहाँ बच्चों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

स्कूल-कॉलेजों में आयोजन: देशभर के स्कूलों में निबंध लेखन, चित्रकला और क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है ताकि भावी पीढ़ी को इस ऐतिहासिक वीरता की जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button