मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – वीर बाल दिवस पर बच्चों में जगा राष्ट्रभक्ति का भाव…

On: December 27, 2025 9:49 AM
Follow Us:
---Advertisement---

वीर बाल दिवस पर बच्चों में जगा राष्ट्रभक्ति का भाव

प्रधानमंत्री के उद्बोधन का बाल गृहों में हुआ सीधा प्रसारण

जगदलपुर। आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर “वीर बाल दिवस” का भव्य आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी उद्बोधन का सीधा प्रसारण बाल गृह (बालक) वृंदावन कॉलोनी एवं बाल गृह (बालिका) धरमपुरा, जगदलपुर में निवासरत बच्चों को दिखाया गया।

प्रधानमंत्री के उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान, साहस, धर्मनिष्ठा एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की गौरवशाली गाथा से अवगत कराया गया। उनके जीवन से यह प्रेरक संदेश मिला कि सत्य, साहस और न्याय के मार्ग पर अडिग रहकर भी धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा की जा सकती है।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र पाणिग्राही ने कहा कि देखरेख एवं संरक्षण में रह रहे बच्चों को देश के गौरवशाली इतिहास, वीरों के बलिदान और नैतिक मूल्यों से जोड़ना समिति की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे बच्चों में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच का निरंतर विकास हो सके।
प्रभारी अधीक्षक मनोज जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने साहिबज़ादों के बलिदान को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना और उनके साहस से प्रेरणा ली। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल जानकारीवर्धक रहा, बल्कि उनमें देश के प्रति गर्व, सम्मान एवं जिम्मेदारी की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकृष्ण ठाकुर, संतोष जोशी, श्रीमती धनेश्वरी वर्मा, सरिता दुबे, मंगली कुंजाम, मेघा चौहान, मानसी गजेंद्र, श्रीमती अनिता पाणिग्राही, सरिता मरकाम, नित्यवती कश्यप सहित बाल गृह (बालक एवं बालिका) के अधिकारी-कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें