CG News: राजधानी में पकड़ाया हेरोइन सप्लायर: न्यू ईयर पार्टी में खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने 3.60 लाख की नशे की खेप जब्त की….

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी में हिरोईन सप्लाय करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Raipur Me Pakdaya Heroin supplier) किया है, जिसके कब्जे से लाखों रूपए की हिरोईन चिट्ठा बरामद किया गया है।
ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई
यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि रायपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन निश्चय के तहत अवैध नशे की खरीद-फरोख्त के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी में हिरोईन सप्लाय करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लाखों रूपए की हिरोईन चिट्ठा बरामद किया गया है।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनीट की टीम को 28 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 4 स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है, जो उसे बेचने की फिराक में है। सूचना के बाद एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनीट की टीम ने टिकरापारा पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।
3 लाख 60 हजार रूपए का हेरोईन बरामद
टीम ने आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम मनीष रोचनाली बताया , जो कि कमल विहार का ही रहने वाला था। टीम ने उसके पास से 18 ग्राम हेरोईन चिट्ठा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार रूपए आंकी गई। वहीं उसने बताया कि वह न्यू ईयर के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में हिरोईन खपाने की तैयारी में था, उससे पहले ही टीम ने उसे पकड़ लिया।



