CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई,रायपुर-महासमुंद में 9 ठिकानों पर की छापेमारी,जानें किस मामले में हुई छापेमारी…

डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तक सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी मुआवजे के भुगतान में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सोमवार को छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी कि राज्य की राजधानी रायपुर और महासमुंद में कम से कम नौ परिसरों की तलाशी ली जा रही है. यह मामला भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा भुगतान में कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है.
सूत्रों ने बताया कि हरमीत सिंह खनूजा, उनके कथित सहयोगियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 26,000 किलोमीटर लंबे आर्थिक गलियारों के विकास की परिकल्पना की गई है जिनके स्वर्णिम चतुर्भुज (जीक्यू) और उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व-पश्चिम (एनएस-ईडब्ल्यू) गलियारों के साथ मिलकर सड़कों पर अधिकतर माल ढुलाई का भार वहन करने की उम्मीद है.
रायपुर और महासमुंद में नौ ठिकानों पर तलाशी
न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रायपुर जोनल कार्यालय ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद में नौ ठिकानों पर तलाशी और जब्ती की कार्रवाई शुरू की है. यह कार्रवाई भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर–विशाखापत्तनम आर्थिक कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजा भुगतान से जुड़ी कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की जा रही है. ईडी अधिकारियों के अनुसार तलाशी अभियान हरमीत सिंह खनूजा, उनके सहयोगियों, संबंधित सरकारी अधिकारियों और कुछ जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों पर चल रहा है. जांच एजेंसी इस मामले में दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच कर रही है.



