छत्तीसगढ़

CG – फार्महाउस में सजी थी महफिल : 52 परियों पर दाव लगा रहे थे दिवाने, तभी पहुंच गई पुलिस, 26 जुआरी रंगे हाथों पकड़ाए, नगदी सहित 35 लाख से ज्यादा जब्त……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस की जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नए साल से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा है, जिनके कब्जे से नगदी सहित 35 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया गया है।

दरअसल, पुलिस ने रायपुर के आरंग और मृजगहन थाना क्षेत्रों में दबिश देते हुए कुल 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नगद के साथ ही 35 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है। नए साल से पहले पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ, सट्टा और अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

फार्म हाउस में पकड़ाए 16 जुआरी

पहला मामला रायपुर के मृजगहन थाना थेत्र का है। यहां पुलिस ने पहले एक फार्म हाउस में ड्रोन के जरिए जुआरियों की पुष्टी की। इसके बाद दबिश देकर 16 जुआरियों को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख से ज्यादा नगद और 10 गाड़ी के साथ ही 17 मोबाइल बरामद किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नगदी सहित 31 लाख का सामान जब्त

दरअसल, एणटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि मृजगहन थाना क्षेत्र स्थित हंसी खुशी फॉर्म हाउस में जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद टीम ने ड्रोन के जरिए जुआरियों की पुष्टी की। इसके बाद दबिश देकर 16 जुआरियों को पकड़ लिया। इस दौरान टीम ने 2 लाख 12 हजार 600 नगद, 2 कार, 8 बाइक और 17 मोबाइल बरामद की, जिसकी कीमत 31 लाख रूपए आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button