धमतरी

तीन दिनों का निश्चित कालीन आंदोलन का आगाज़,कर्मचारियों में दिखा जोश और एकजुटता….

धमतरी नगरी…
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज से तीन दिवसीय काम बंद–कलम बंद आंदोलन का विधिवत आगाज़ हो गया। आंदोलन के प्रथम दिवस बड़ी संख्या में कर्मचारी–अधिकारी धरना स्थल पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना एवं राजगीत के साथ किया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति और संगठनात्मक चेतना से ओतप्रोत हो गया। इसके पश्चात आयोजित सभा को ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, महेन्द्र बोर्झा, सुरेंद्र ध्रुव, नीरज सोन,किशोर कश्यप ,गिरीश जायसवाल, जोहन नेताम,मदन सेन,प दुम साहू सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में फेडरेशन की 11 सूत्रीय प्रमुख मांगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने “मोदी की गारंटी लागू करो” के नारे के साथ सरकार से लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। वक्ताओं ने आंदोलन को शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं व्यापक बनाने का आह्वान किया।
सभा में उपस्थित कर्मचारियों ने एक स्वर में आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और आगामी दिनों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। प्रथम दिवस के आंदोलन में उत्साह, अनुशासन और संगठन की मजबूती स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button