छत्तीसगढ़

CG – राज्य स्तरीय कराटे में सांदीपनी के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर लगाई पद‌कों की झड़ी पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित राज्य कराटे चैंपियनशीय 2025 डी.पी.विप्र महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के खिलाड़ि‌यों ने भिन्न-भिन्न भार वर्गो में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई पदक जीते।

प्रतिस्पर्धा में वंश पाटले, सुखप्रीत कौर, सशुभ पाटले, दक्ष साहू, जेम्स बांड ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अभिषेक कश्यप, अनुकल सिंह, सृष्टि अग्रवाल, प्रिंसी कश्यप, प्रणव लहरे, सावि खंडेल, प्रावी तिवारी ने रजत पदक हासिल किया। कास्य पद‌क प्राप्त करने में श्रेयांश ओझा, प्रांजल कश्यप पंकज सिंह, आदित्य पटेल, ओम साहू, सुथिका यादव, सर्वदा अमन विश्वकर्मा, श्रीजेश निर्मलकर, ध्रुव चौहान ने सफलता प्राप्त किया।

खिलाड़ियों की इस कामयाबी के लिए विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी, तथा खिलाड़ियों की कामयाबी का श्रेय बच्चों के परिश्रम व विद्यालय की कराटे कोच फ़िजा बानों को दिया।

Related Articles

Back to top button