छत्तीसगढ़

CG – जोंधरा के पास इस गांव के ग्रामीण ग्राम रोजगार सहायक से परेशान प्रधानमंत्री आवास में नाम लांनें के नाम पर लूट अब शिकायत की तैयारी जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//जोंधरा क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी ग्रामीणों को लूटने से परहेज नहीं कर रहें है ताजा मामला जोंधरा के पास के ही एक गांव का है जहां ग्राम रोजगार सहायक द्वारा हितग्राहियों से उनके नाम प्रधानमंत्री आवास लाने के नाम पर खूब लूट हुआ है यह लूट पिछले 2 साल से चल रही है किसी से 15000 तो किसी से 5000 किसी से 7000 तो किसी से 3000 मतलब इस ग्राम रोजगार सहायक को जिससे जितना मिल गया उसने सब बटोर लिया पर अब इसकी पोल पट्टी धीरे-धीरे खुलती जा रही है क्योंकि ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा लंबी-लंबी हाँक कर ऊपर पहुंच होनें की बात कह कर उनका नाम प्रधानमंत्री आवास में जुड़वा कर आवास दिलवाने का वादा तो किया और पैसा भी लिया पर हुआ कुछ नहीं ना ही लिस्ट में नाम आया और ना ही उनका आवास अलॉट हुआ जिसके बाद भोले भाले ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और पंचों के साथ मिलकर जल्द जिले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रहे हैं गांव के अधिकांश पंच ग्रामीणों के साथ खड़े हैं इस बात की पुष्टि पंच भी करते हैं कि ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा गांव के भोले भाले लोगों को जमकर लूटा गया है पंच यह भी बताते हैं कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आवास हितग्राहियों के निर्माण के दौरान मिलने वाली मजदूरी भुगतान जो तकरीबन 20,000 के आसपास मनरेगा से हितग्राही के खाते में आती है उसको भी ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अपनें चहेतों के अकाउंट में ट्रांसफर कराया जा रहा है जिसकी जाँच कराने की बात ग्रामीणों और पंचो द्वारा कही जा रही है पंच यह भी आरोप लगा रहे हैं कि सरपंच को सब कुछ मालूम है उसके बाद भी सरपंच इस भ्रष्टाचारी के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं जिसके कारण ग्रामीण सरपंच से भी थोड़ा नाराज है ग्रामीण चाहते हैं कि ग्राम रोजगार सहायक की भ्रष्टाचार को रोका जाए और ऐसे भ्रष्टाचारियों का साथ गांव में कोई ना दे देखना होगा इस भ्रष्टाचारी ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ आगे ये भोले भाले ग्रामीण क्या कदम उठाते है और कब इनकी लूटी गई धन इनकों मिलती है।

Related Articles

Back to top button