CG Train News : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 ट्रेनों का बदल जाएगा टाइम, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, नए साल में यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट……

बिलासपुर। नए साल यानि एक जनवरी से ट्रेनों का टाइम बदल जाएगा। जिसके अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें बदले हुए टाइम पर चलेंगी। कुल 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के टाइम में बदलाव किया गया है। सबसे खास बात यह है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से ही गुजरने के दौरान इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों में ही ट्रेनों के रुकने और रवाना होने के समय में परिवर्तन किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
रेलवे ने बताया है कि 1 जनवरी, 2026 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। रेलवे के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 जनवरी, 2026 से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं । गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है । इन आवश्यक कार्यो को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 25 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी ।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 01 जनवरी, 2026 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 55 गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है । अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 55 एक्सप्रेस एवं 08 पैसेंजर गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
देखें लिस्ट…..



