CG – न्यू ईयर पार्टी में बवाल : नशे में धुत कारोबारियों के बीच जमकर चले लात-घूसे, होटल में मची अफरा-तफरी, देखें Video

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। होटल में चल रही न्यू ईयर पार्टी के दौरान नशे में धुत कारोबारियों ने एक दूसरे को जमकर पीट दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में न्यू ईयर पार्टी के दौरान नशे में धुत कारोबारियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। वहीं महिलाएं बीच -बचाव करते हुए नजर आई। इधर इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई थी। तभी नशे में धुत कारोबारियों के दो गुटो के बीच कहासूनी हो गई और देखते ही देखते कहासूनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान दोनों गुटो के बीच खूब लात-घुसे और बेल्ट चले। वहीं महिलाएं बीच -बचाव करते हुए नजर आई।



