राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन धमतरी में वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित…जन-जागरूकता रथ, हेलमेट रैली और नेत्र परीक्षण – सुरक्षित यातायात हेतु धमतरी पुलिस की सराहनीय पहल…

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत अभियान लगातार जारी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धमतरी में सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।
अभियान की शुरुआत एसपी धमतरी द्वारा यातायात जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसका उद्देश्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है।
अभियान के दूसरे दिन हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य उपयोग का संदेश दिया गया।
साथ ही स्कूली बच्चों एवं स्काउट–गाइड के छात्रों ने हाथों में तख्तियां और स्लोगन लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली, जिसमें यातायात नियमों के पालन एवं नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया।
इसी श्रृंखला में आज धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा एसपी धमतरी के निर्देश पर कृषि उपज मंडी श्यामतराई में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 108 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा चालकों की दृष्टि क्षमता एवं अन्य नेत्र संबंधी जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य दृष्टि संबंधी कमियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा लगातार एक माह तक पूरे जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें रैली, जन-संपर्क, पोस्टर एवं स्लोगन अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य जन-जागरूकता गतिविधियाँ शामिल हैं।
इसी क्रम में यातायात जागरूकता रथ द्वारा केरेगांव बाजार में पंपलेट वितरण कर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि-
यातायात नियमों का पालन करें, नशे से दूर रहें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा सड़क सुरक्षा में सहभागी बनें।