छत्तीसगढ़

CG – ग्राम आसना तमाकोनी में यंग स्टार XI आसना क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित…

जगदलपुर। ग्राम आसना तमाकोनी में यंग स्टार XI आसना क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित जलनी माता कप – तृतीय सत्र के समापन एवं फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डिम्रपाल एवं बकावंड की टीमों के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला केवल एक मैच नहीं, बल्कि ग्रामीण युवा शक्ति, संघर्ष और खेल भावना का जीवंत उदाहरण रहा। शानदार प्रदर्शन के साथ डिम्रपाल की टीम विजेता एवं बकावंड की टीम उपविजेता बनी। दोनों टीमों ने यह साबित किया कि बस्तर का युवा आज हर मैदान में नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता हेमंत कश्यप ने दो टूक शब्दों में कहा कि नशा युवाओं को बर्बाद करता है, जबकि खेल उन्हें मजबूत बनाता है।

खेल मैदान से निकला अनुशासन ही आगे चलकर समाज और राजनीति में सशक्त नेतृत्व तैयार करता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे को ठुकराकर खेल,शिक्षा और संगठन से जुड़ें,ताकि एक सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर बस्तर का निर्माण हो सके।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती अनीता नागे, सरपंच पति मनीराम बघेल, उपसरपंच श्रीमती राधिका देहारी बिसनाथ, देवशंकर पंडा, मोतीराम ध्रुव, धनीराम पटेल, मांझी, पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं खेल प्रेमी युवा उपस्थित रहे।

यंग स्टार XI आसना क्रिकेट कमेटी ने यह साबित कर दिया कि जब आयोजन की कमान युवाओं के हाथ में होती है, तब खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन जाता है। आयोजन समिति को इस सफल एवं प्रेरणादायी प्रतियोगिता के लिए हार्दिक बधाई।

Related Articles

Back to top button