छत्तीसगढ़

CG – जनपद पंचायत बकावंड क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी द्वारा युवा शिव प्रतीक की दावेदारी, चुनाव लड़ने में रखी रूचि…

जनपद पंचायत बकावंड क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी द्वारा युवा शिव प्रतीक की दावेदारी, चुनाव लड़ने में रखी रूचि…

जगदलपुर। युवा शिव प्रतीक जनपद पंचायत जिला बकावंड क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की।

आपको बता दें कि सभी युवा चुनाव लड़ने में दिखा रहे है अपनी दावेदारी। समाज को नई दिशा देने के लिए शिव प्रतीक ने चुनाव लड़ने का लिया फैसला।

शिव प्रतीक ने कहा कि समाज को बदलना है तो युवा पीढ़ी को आगे आना पड़ेगा। तभी तो देश आगे बढ़ेगा। नई सोच और नई पहचान के साथ देश की तरक्की निश्चित है।

देश को बदलने में शिव प्रतीक को एक मौका जनता दें। एक वोट आपकी जिंदगी बदल सकती है।

शिव प्रतीक कहते हैं कि जनता से मैं आशा करता हूं कि सही फैसला लें। सोच समझ कर वोट दें। अपना नेता सही चुनें। जनता के सुख दुःख का साथी बनें।

Related Articles

Back to top button