खेल

खो खो वर्ल्ड कप महिलाओं नें सेमी फाइनल में अफ्रीका कों धोया फाइनल में एंट्री पढ़े पूरी ख़बर

खो खो वर्ल्ड कप 2025 भारतीय विमेंस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 66-16 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय छोरियों ने दमदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से पस्त कर दिया है.

महिला टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी अटैकर से लेकर डिफेंडर ने नॉकआउट मैच में धाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल और अपने छठे मुकाबले में वही लय जारी रखा, जो उन्होंने पिछले पांच मुकाबले में करते आए थे। साउथ अफ्रीका को मैच के दौरान कहीं भी वापसी करने का मौका नहीं दिया।

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के टीम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के डिफेंडरों ने साउथ अफ्रीका के अटैकरों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया और पहले टर्न में भारत के उड़ते खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के अटैकरों को खूब छकाया और ड्रीम रन से 5 अंक प्राप्त कर लिए। वहीं, साउथ अफ्रीका के अटैकरों ने केवल 10 प्वाइंट्स हासिल किए। टीम ने भारत के दो बैच को भी आउट नहीं कर सकी। दूसरे टर्न में अटैक करने उतरी टीम इंडिया के अटैकरों ने साउथ अफ्रीका के डिफेंडर को पैर जमाने नहीं दिया और वापसी करने का चांस नहीं दिया। भारत ने भी दूसरे टर्न में अटैक से 28 अंक हासिल किए। वहीं, साउथ अफ्रीका ने डिफेंड करते हुए एक भी ड्रीम रन नहीं लिया। तीसरे टर्न में डिफेंड करते हुए प्रियंका की टीम ने फिर ड्रीम रन से 4 अंक बटोरे। वहीं, साउथ अफ्रीका ने अटैक में 6 पॉइंट्स लिया।

Related Articles

Back to top button