CG – बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करने युवती ने घर में ही की 50 लाख की चोरी, दो दिन में उड़ा दिए 5 लाख, झारखंड में इस हाल में दोस्तों के साथ पकड़ी गई

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। घर में 50 लाख से ज्यादा की चोरी करने वाली कोई और नहीं बल्की भतीजी ही निकली। युवती अपने बॉयफ्रेंड व दोस्तों के साथ अय्याशी करने अपने ही बड़े पापा के घर से 50 लाख से ज्यादा की नगदी, ज्वेलरी चोरी कर ली। फिर इन पैसों से वो रायपुर, जशपुर और झारखंड में पार्टी की। इतना ही नहीं चोरी के पैसों से युवती ने एक लग्जरी कार भी खरीदी थी। पुलिस ने मामले में युवती व उसके बॉयफ्रेंड समेत 5 लोगों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया गया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 6 दिसंबर 25 को शिकायतकर्ता सुषमा निकुंज निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुराना घर ग्राम केराडीह रैनीडांड में है, वर्तमान में प्रार्थिया अपने पति व भतीजा (देवर का बेटा) के साथ हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर के शासकीय क्वाटर में रहती है। केराडीह रैनीडांड में स्थित पुराने घर में प्रार्थिया का देवर, देवर की पत्नी व प्रार्थिया की सास रहती हैं।
पुराने घर में प्रार्थिया बीच-बीच में आती-जाती रहती है। प्रार्थिया की देवर की बेटी मिनल निकुंज जशपुर में ही एक कॉलेज में पढ़ाई करती है और किराए के मकान में रहती है। 27 अगस्त 2025 को प्रार्थिया अपने पति व भतीजे के साथ पुराने घर रैनीडांड में आई थी। घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताला को खोलकर जब अंदर प्रवेश की तो पाया कि घर के अंदर के कमरे का दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था। साथ ही कमरे में रखे दीवान के अंदर से एक अटैची में रखी लगभग 15 लाख रुपए व सोने का सिक्का, जेवरात गायब थे।
चोरी हुए समान की अनुमानित कीमत 35 लाख से अधिक थी, चूंकि कुछ दिनों पूर्व प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज पुराने घर की साफ सफाई करने आई थी। प्रार्थिया के द्वारा भतीजी मिनल निकुंज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके द्वारा अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसाने पर अन्य के साथ मिल कर चोरी को अंजाम दिया था।
प्रार्थिया के द्वारा रुपए वापस मांगने पर भतीजी मिनल निकुंज ने रुपए को खर्च करना बताई। प्रार्थिया के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा थाना नारायणपुर में आरोपिया मिनल निकुंज, अनिल प्रधान व 6 अन्य साथियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331(4),305(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
झारखंड के होटल से गिरफ्तार
सभी आरोपी घटना से ही फरार थे, पुलिस के द्वारा लगातार उनकी पातासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से मिनल निकुंज, आरोपी अनिल प्रधान ब्वॉयफ्रेंड को रांची झारखंड के एक हॉटल से पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई हरियर कार, आई फोन, एंड्रायड मोबाइल, सोने की बिस्किट, सोने की मंगलसूत्र व सोने का कड़ा जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
मिनल निकुंज, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छ. ग)।
अनिल प्रधान , उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बासनताला, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छ. ग)
लंकेश्वर बड़ाईक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोंडरा थाना सुरसांग जिला गुमला को दिनांक 17.12.25 को जशपुर से व
आरोपिया अलीशा भगत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बाधर कोना जशपुर को दिनांक 23.12.25 को ढूंढ कर हिरासत में लिया गया था व गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपियों के कब्जे से एक हरियर कार, 1 सोने का कड़ा, 100 ग्राम,50 ग्राम व 20 ग्राम के सोने के तीन बिस्किट, 1 मंगलसूत्र, 86,300 रु नगद 1 आई फोन, 4 एंड्रॉयड फोन सहित कुल 5 मोबाइल जब्त किया है। जप्त माल की वर्तमान कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रु है। पुलिस के द्वारा अन्य फरार आरोपियों को भी चिह्नित कर लिया गया है, जिनकी पता साजी की जा रही है।



