छत्तीसगढ़

CG – बस्तर की बेटी पंक्ति ने किया फिर कमाल जीता जूनियर मिस इंडिया मिस फोटोजनिक 2026 का खिताब…

बस्तर की बेटी पंक्ति ने किया फिर कमाल जीता जूनियर मिस इंडिया मिस फोटोजनिक 2026 का खिताब

बस्तर की बेटी पंक्ति ने 179 प्रतिभागियों से मुकाबला करते हुए बनाया टॉप 5 मे जगह

जगदलपुर। बस्तर की माटी मे जन्मी बस्तर की बेटी पंक्ति बेदरकर ने फिर से राष्ट्रीय मंच पर बस्तर का परचम लहराते हुए बच्चों के प्रतिभा का सबसे बड़ा मंच जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता मे मिस फोटोजनिक का खिताब और शीर्ष पांच मे अपनी जगह बना कर बस्तर समेत सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को पुनः गौरन्वित किया है।

महज ही 14 साल की इस बस्तर की बच्ची जो हम अकादमी मे कक्षा 9वीं की छात्रा है उसने अपने आत्मविश्वास, अपने प्रतिभा के बल पर इस मंच मे अपने बस्तर की संस्कृति और बस्तर की फ्रीडम फाइटर को देश के राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुतीकरण से साबित कर दिया की जितनी उसकी मॉडन सोच है उतनी ही उसकी जड़े अपनी संस्कृति से जुडी है।

14 साल की पंक्ति ने लगातार राष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल कर वों मुकाम और प्रसिद्धि हासिल की है जिसकी कामना बड़े बड़े लोग सपने मे करते है।

पंक्ति बेदरकर की उड़ान किसी सुविधा किसी बड़े क्षेत्र की मोहताज नहीं बस अपार इच्छा शक्ति होनी चाहिए ये दर्शाती है।

पंक्ति बहुत जल्दी अपने होम शहर जगदलपुर पहुंचने वाली है पंक्ति ने इस सफलता को माँ दंतेश्वरी कृपा और समस्त बस्तर, छत्तीसगढ़ वाशियों का आशीर्वाद और प्यार का फल बताया है।

Related Articles

Back to top button