CG – पचपेड़ी ब्यापारी संघ नें अध्यक्ष सुरेश खटकर की अगुवाई में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष से मिलकर बताई किसानों की समस्या शाखा खोलने सौंपा ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर और व्यापारी संघ के पदाधिकारीयों द्वारा 9 जनवरी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रजनीश सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे इनकें द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत पचपेड़ी जिला बिलासपुर (छ.ग) के मस्तूरी विकासखण्ड से जोधरा मुख्य मार्ग पर स्थित है जो कि वर्तमान में पूर्ण तहसील व थाना का दर्जा प्राप्त है। इस परिक्षत्र के आस-पास 5 किलोमीटर के दूरी पर 4 सेवा सहकारी समिति संचालित है। जिसकी किसानों की संख्या सेवा सहकारी समितियों के रिपोर्ट अनुसार निम्न है। सेवा सहकारी समिति मर्या. ध्रवाकारी पं. क्र. 576 कृषक संख्या 1780 सेवा सहकारी समिति ओखर प. क्र. 1052 की कृषक संख्या 1085 सेवा सहकारी समिति जैतपुरी पं क्र. 689 की कृषक संख्या 894 व सेवा सहकारी समिति मानिकचौरी पं क्र. 939 की कृषक संख्या 1097 है। इन सभी सेवा सहकारी समितियों की कुल किसानों की संख्या 4856 है। जिसके अंतर्गत आने वाले गाँवों का नाम पचपेड़ी, ध्रुवाकारी, बिनौरी, केंवतरा, सुकुलकारी, लोढाबोर, बेल्हा, ओखर, खपरी, ठाकुरदेवा,जैतपुरी, सेमराडीह, मौहाडीह, पताईडीह, मनवा, रहटाटोर, मानिकचौरी, रैल्हा, भड़हा, खपरी, बेलपान,कोकड़ी, साल्हेघोरी सहित कुल 23 ग्राम पंचायतों के किसान शामिल है। वर्तमान में बैंक संबंधित कार्य के लिए इन सभी किसानों को 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करके एवं 15 से 20 दिनों के बीच में निकासी का कार्य कर पाते है। अतः इस परिक्षेत्र के अति आवश्यक बह्प्रतिक्षित मांग को देखते हुए आपसे विनम्र निवेदन है कि ग्राम पंचायत पचपेड़ी में केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक खोलने की स्वीकृति प्रदान करने की महती कृपा करें। देखना होगा किसानों की इन समस्या कों इनकी मांग कों कब तक पूरी की जाती है।




