संकुल केंद्र झुरानदी के द्वारा रसोइया मंगलुराम कमार को दी श्रद्धांजलि…

नगरी बेलरगाँव…
संकुल केंद्र झुरानदी के अंतर्गत प्राथमिक शाला कमारपारा(कसपुर)में शाला स्थापना वर्ष1998 से रसोइया के रूप मंगलू राम कमार अपनी सेवा दे रहे थे। अभी रसोइयों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके कारण दिनांक 4-1-2026 दिन रविवार को निधन हो गया…वे बहुत ही सरल स्वभाव और सेवाभावी इंसान थे। इस दुख की घड़ी में संकुल के सभी शिक्षक साथी उनके घर जाकर विनम्र श्रद्धांजलि दिए साथ ही मृतक कार्य हेतु उनके पत्नी सीता बाई कमार पुत्र बिसनाथ कमार को 3301रू.संवेदना राशि के रुप सहयोग प्रदान किए…इस अवसर पर समन्वय प्यारेलाल सोनवानी, शाला संरक्षक मेहत्तर राम सोरी, प्रधान पाठक ध्रुव कुमार सोनवानी, टिकेश्वर साहू ,राजेश सोम ,भुनेश्वर साहू जसवंत नेताम, पुरुषोत्तम नेताम , रामसाय सिन्हा ,डीके साहू ,कृष्ण कोटेन्द्र ,रोहिदास कोर्राम ,किशोर कुमार विश्व ,मीना देवांगन, मोना परिहार ,संतोष रात्रे सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।


