छत्तीसगढ़

मनोरोगी के लिए वरदान साबित हो रहा जिला चिकित्सालय स्थित स्पर्श क्लीनिक प्रत्येक माह 600 से अधिक मनोरोगी ले रहे निःशुल्क उपचार डॉ सुचिता गोयल (मनोरोग विशेषज्ञ) दे रहे नियमित रूप से सेवा

बेमेतरा; स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा द्वारा कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन एवं सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू के कुशल नेतृत्व में जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत मरीजों का विश्वास बढ़ा है और अधिक संख्या में मनोरोगी का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है साथ ही इस सुविधा से हितग्राहियों को समय और पैसे का लाभ भी मिल रहा है ।

 

बेमेतरा जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ. सुचिता गोयल मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय बेमेतरा में निःशुल्क , उपचार के साथ परामर्श दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों और तनावग्रस्त व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें नशा करने वाले व्यक्तियों का भी इलाज शामिल है। हर माह लगभग 600 से अधिक लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में निःशुल्क किया जा रहा है ।

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:

निःशुल्क इलाज: मानसिक रोगियों को निःशुल्क दवाई और परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
स्पर्श क्लीनिक:जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्पर्श क्लीनिक संचालित है, जहां मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा मानसिक रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।
टोल फ्री नंबर: मानसिक विकार संबंधित परेशानी होने पर 14416 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर समस्याओं का हल पा सकते हैं। अतः मानसिक विकार से संबंधित कोई भी परेशानी जैसे उदासीनता, नींद न आना, नशे की आदत , आत्महत्या का विचार आना, चिंता होना इत्यादि होने पर भी प्रतिदिवस 14416 टोलफ्री नंबर पर कॉल कर आप अपनी समस्याओं का हल पा सकते है।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता: जिला के विभिन्न ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर मिलानिनों को एैसे मनोरोगियों को पहचान कर जिला चिकित्सालय ईलाज लाभ प्रदान करने प्रशिक्षित किया जा रहा है।
– मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं: जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मानसिक तनाव से ग्रस्त लोगों का जांच, उपचार, परामर्श, दवाई निशुल्क दिया जा रहा है।

,ज्ञात हो की मानसिक बीमारी मे हर प्रकार से मानसिक बीमारियों का इलाज डॉ सुचिता गोयल मनोरोग विशेषज्ञ, रायपुर द्वारा प्रत्येक शनिवार को बेमेतरा जिला चिकित्सालय कक्ष क्रमांक 14 में किया जा रहा है जिनका लाभ लेने बेमेतरा जिला के साथ आस पास के लोग अधिक संख्या पहुंच रहे है,साथ ही जिला चिकित्सालय में पदस्थ गोपिका जायसवाल नर्सिंग ऑफिसर द्वारा मानसिक रोगियों को चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध निःशुल्क दवाई प्रदान किया जाता है,एवं प्रीति जंघेल सायकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा मरीजों का कॉउंसिल किया जाता है,।

Related Articles

Back to top button