छत्तीसगढ़

CG- बड़ी कार्रवाई: क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी गिरफ्तार, अब तक 198 आरोपी पकड़े गए…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने क्रांति सेना के दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सह सचिव दिनेश वर्मा को रायपुर से पकड़ा है। बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के संबंध में दोनों के खिलाफ बलौदाबाजार जिले के थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध है। इस मामले में अबतक के कुल 198 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तार को लेकर प्रेसनोट भी जारी किया है, नीचे पढ़ें क्या कुछ लिखा है…

”आज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सह सचिव दिनेश वर्मा उर्फ मंडल को रायपुर से हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में थाना सिटी कोतवाली में पंजीबध्द अपराध क्र. 378/2024 के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों का बलौदाबाजार आगजनी एवं तोडफोड प्रकरण में पंजीबध्द अन्य अपराधों में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है। उक्त दोनों आरोपियों को मिलाकर बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी प्रकरण में अब तक कुल 198 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है।”

आरोपियों के नाम

1. अजय यादव पिता रामकुमार उम्र 51 वर्ष निवासी धरम नगर पचपेड़ी नाका रायपुर जिला रायपुर

2. दिनेश कुमार वर्मा उर्फ मंडल पिता चैतराम उम्र 51 वर्ष निवासी दुबे कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर

Related Articles

Back to top button