छत्तीसगढ़

CG – चाकूबाजी से फिर दहली राजधानी : बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक गंभीर रूप से घायल, इलाके में दहशत का माहौल……

रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ हो गए है। तेलीबांधा इलाके में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है, जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मृतक की पहचान आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। इलाके के लोग दहशत में है।

जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा थाना इलाके में चाकूबाजी हुई। वायरल वीडियो में युवक चाकू लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात के समय पूरे इलाके की बंद लाइट थी। आशंका है कि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के तहत चाकूबाजी की है। चाकूबाजी में दो युवक आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अभय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button