CG – भाई की हत्या : सगे भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, कातिल भाई गिरफ्तार……

जांजगीर-चांपा। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बम्हीनडीह थाना क्षेत्र के मुसलमान मोहल्ला में सगे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने लकड़ी काटने की बात को लेकर बड़े भाई के सिर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बम्हीनडीह मुसलमान मोहल्ला में रहने वाले साहिल खान और उसके बड़े भाई सफर खान के बीच लकड़ी काटने की बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी साहिल खान ने अपने बड़े भाई सफर खान की हत्या करने की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू के वार सफर खान के सीने पर लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बम्हीनडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों के बयान और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी साहिल खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत जुर्म दर्ज किया गया। इस बीच आरोपी अपने ठिकाने से फरार हो गया था।
एसपी विजय कुमार पाण्डे के निर्देश पर आरोपी की तत्काल तलाश शुरू की गई। एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में बम्हीनडीह पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी साहिल खान मुसलमान मोहल्ला क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार को घेराबंदी कर आरोपी साहिल खान को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।



