धमतरी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धमतरी पुलिस द्वारा जिलेभर में निरंतर यातायात जागरूकता अभियान संचालित…


धमतरी…
वंदे मातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल,धमतरी एवं ग्राम बनरौद हाई स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…यातायात नियमों के पालन, हेलमेट-सीट बेल्ट उपयोग एवं नशामुक्ति का दिया गया सशक्त संदेश

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में प्रतिदिन यातायात जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के साथ-साथ विशेष रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना तथा उन्हें सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

इसी क्रम में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा वंदे मातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल, धमतरी एवं ग्राम बनरौद स्थित हाई स्कूल में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए।
उन्हें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, सड़क पार करते समय सतर्कता बरतने, यातायात संकेतों व नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने, स्वयं को सुरक्षित रखने एवं समाज को सकारात्मक दिशा देने का संदेश दिया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण भी है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धमतरी पुलिस यातायात द्वारा अंबेडकर चौक से बस स्टैंड तक प्रमुख मार्गों पर आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात जागरूकता फ्लेक्स बैनर लगाए जा रहे हैं।

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से भविष्य की पीढ़ी में सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन एवं नशामुक्त समाज के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।

Related Articles

Back to top button