मातृ एवं शिशु चिकित्सालय व जिला अस्पताल बेमेतरा में व्यवस्थाओं के सुधार हेतु प्रशासनिक पहल


बेमेतरा , मातृ एवं शिशु चिकित्सालय तथा जिला अस्पताल बेमेतरा में उपलब्ध व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति स्पष्ट की गई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि संस्थान में आधारभूत सुविधाओं के सतत सुधार हेतु आवश्यक कदम पहले से ही उठाए जा रहे हैं। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय भवन के ड्रेनेज सिस्टम में निर्माण काल से तकनीकी त्रुटि होने के कारण जल निकासी में समस्या उत्पन्न होती रही है। इस संबंध में जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। उनके निर्देशानुसार ड्रेनेज सुधार कार्य हेतु सीजीएमएससी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर राज्य नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, रायपुर को 65.41 लाख रुपये का प्राक्कलन भेजा जा चुका है। प्रस्ताव स्वीकृति उपरांत सुधार कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय बेमेतरा में दाल-भात केंद्र का संचालन पूर्व में निविदा प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा था। संबंधित फर्म द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को संचालन बंद किए जाने की सूचना कार्यालय को दी गई थी। वर्तमान में नवीन निविदा प्रक्रिया जारी है, जिसके पूर्ण होते ही दाल-भात केंद्र का संचालन पुनः प्रारंभ किया जाएगा। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के सामने स्थित गार्डन में बच्चों के लिए लगाए गए झूले क्रियाशील हैं तथा परिजन एवं बच्चे नियमित रूप से इसका उपयोग कर रहे हैं। गार्डन परिसर का उपयोग प्रतीक्षारत परिजनों द्वारा किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित की जा रही है। सभी चिकित्सा अधिकारी आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से समयानुसार अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, जिसकी निरंतर निगरानी की जा रही है।अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और अधोसंरचना एवं सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है।



