छत्तीसगढ़

CG – हरदाडीह में हुए मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 में शामिल हुए लहरिया खिलाड़ियों के लिए कही दिल छु लेने वाली बात पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//सोमवार को आयोजित मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश संयोजक एवं मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के सुपुत्र अरविंद लहरिया ने शिरकत की। उनके साथ-साथ कई प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। अरविंद लहरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और इस खेल को लेकर अपने विचार साझा किए।

उन्होंने बताया कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से हमें समाज में एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू , सरपंच मंगलाराम नेताम पूर्व सरपंच कीर्तन मरावी पंच घनश्याम साहू, पंकज राठौर, भीम साहू, दिलीप सिदार,मनोज,लक्ष्मी साहू,राजा साहू, कपूर सिंह, रामानंद पटेल, विजेंद्र पटेल, मुकेश पटेल और अन्य सम्माननीय लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अरविंद लहरिया ने कहा कि कबड्डी जैसे खेल न केवल हमारी शारीरिक ताकत को बढ़ाते हैं, बल्कि हमें सिखाते हैं कि जीवन में कठिनाइयों का सामना कैसे किया जाए। मस्तूरी क्षेत्र के युवा अपनी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें, यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।

Related Articles

Back to top button