छत्तीसगढ़

CG -15 साल की उम्र में मां बनी नाबालिग, आरोपी ने शादी का वादा कर किया शोषण, डिलीवरी के बाद सामने आई सच्चाई, आरोपी गिरफ्तार……

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 15 वर्षीय किशोरी ने एक शिशु को जन्म दिया है, जिसके बाद परिवार को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 15 साल की नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने हवस का शिकार बनाया। वहीं जब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

यह पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। यहां एक आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। नाबालिग ने जब उसके बच्चे को जन्म दिया, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बसंतपुर थाने की पुलिस को जिला अस्पताल राजनांदगांव से मेमो मिला, जिसमें बताया गया कि 15 साल की एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता से पूछताछ की, तो उसने बताया कि आटरा गांव में रहने वाले कोमल साहू ने उसकी बेटी को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया, जिसके कारण वो गर्भवती हो गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

घटना छुरिया थाना क्षेत्र का होने के चलते बसंतपुर पुलिस ने इस केस को छुरिया थाने भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने 14 जनवरी को घेराबंदी कर आरोपी कोमल साहू को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button