छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जारी किया बयान, नौकरी बहाली को लेकर कही ये बड़ी बात…..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम भी नहीं चाहते की उनकी नौकरी जाए, लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगा।

आपको बता दें कि पिछले करीब एक महीने से प्रदेश के 3000 सहायक शिक्षक रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। परिवार के साथ डटे ये सहायक शिक्षक अपनी नौकरी सुरक्षित करने और समायोजन की मांग कर रहे हैं। रविवार की देर रात इन सभी राजधानी में चक्का जाम कर दिया था। जिसके बाद देर रात रायपुर ने पुलिस ने सभी को जबरन हटा दिया था। इससे पहले शनिवार को महिला शिक्षकों ने सुबह सुबह ही मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का भी घेराव किया था।

Related Articles

Back to top button