CG – कांग्रेस नेता ने 4 लोगों के साथ मिलकर किया ऐसा कांड, पोल खुली तो हर कोई रह गया दंग……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जमीन बेचने का झांसा देकर एक बिल्डर से 64 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूर्व मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर पंकज भोजवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने जमीन बेचने का भरोसा दिलाकर उनसे किस्तों में कुल 64 लाख रुपये ले लिए। बाद में न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और न ही ली गई रकम वापस की गई। पीड़ित बिल्डर का आरोप है कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद आरोपी टालमटोल करते रहे। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पूर्व मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह के एक मामले में कांग्रेस विधायक बालेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि उन पर जमीन नहीं, बल्कि किसान से लाखों रुपये की अवैध निकासी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी का आरोप था। यह मामला जांजगीर-चांपा जनपद के सारागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फरसवानी और परसापाली से जुड़ा है। शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति में प्रबंधक रहते हुए विधायक बालेश्वर साहू ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के नाम पर विश्वास दिलाया और फिर लाखों रुपये की हेराफेरी की। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों ने इस केस को और गंभीर बना दिया। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर करीब 43 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है।



