मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष बने सत्यनारायण पैकरा वरिष्ठजनों का जताया आभार और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने लिया संकल्प पढ़े पूरी ख़बर

On: January 16, 2026 8:31 AM
Follow Us:
---Advertisement---

कोरबा//कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पाली ब्लाक के लिए सत्यनारायण पैकरा को ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उनके नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन बूथ स्तर तक और अधिक सशक्त होगा। उनकी नियुक्ति को लेकर पाली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

पाली मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत केराझरिया निवासी सत्यनारायण पैकरा वर्तमान में पाली क्षेत्र क्रमांक- 20 के जनपद सदस्य है। उन्होंने वर्ष 2005 में राजनीतिक जीवन मे कदम रखा और पंचायत चुनाव जीत उपसरपंच बनकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की तथा आगे के पंचायत चुनाव में लगातार जीत हासिल कर 3 बार सरपंच पद का निर्वहन करते हुए अपने पंचायत केराझरिया में करोड़ो के विकास को धरातल पर सार्थक किया। उनके पंचायत बागडोर की विकास कुशलता को देखते हुए ग्रामीणों ने इस सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उनकी पत्नी को निर्विरोध अपना सरपंच चुना है।

सत्यनारायण पैकरा कांग्रेस संगठन के जमीनी कार्यकर्ता माने जाते है। लंबे समय से पार्टी के लिए सक्रिय रहते हुए उन्होंने संगठन, आंदोलनों और जन सरोकार के मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाई है। उनके इसी अनुभव, सक्रियता और समर्पण को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्त्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। अपनी नियुक्ति के बाद सत्यनारायण पैकरा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे पूर्ण निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पाली ब्लाक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना, कार्यकर्ताओ को एकजुट करना और आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना उनकी प्राथमिकता होगी। जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और तेज किया जाएगा तथा आगामी चुनाव में कांग्रेस को मजबूती के साथ आगे बढाया जाएगा। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर अपने वरिष्ठजनों का आभार जताया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें