बीजापुर। नगर पालिका क्षेत्र में न्यू बस स्टैंड के पीछे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहां अवैध तरीके से बनाए गए 75 से अधिक मकानों को तोड़ा जा रहा है। नगर पालिका की राजस्व टीम मौके पर 2 बुलडोजर के साथ पहुंचे हैं। इस कार्रवाई से प्रभावित परिवारों में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को पिछले कुछ महीनों में कई बार नोटिस दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया। उनका कहना है कि ठंड के मौसम में वह कहां जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, न्यू बस स्टैंड इलाके में बसे हुए लगभग 75 मकानों को लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी कर ग्रामीणों को सूचना दी गई थी, लेकिन नोटिस की अवहेलना की गई। जिसके बाद प्रशासन ने अपने कार्रवाई शुरू कर दी है। लगभग 75 मकानों पर कार्रवाई जारी है।






