
छत्तीसगढ़ धमतरी….कर्णेश्वर मंदिर प्रांगण में सिहावा राज निषाद समाज द्वारा भक्त राज निषाद गुहा जयंती का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और सामाजिक एकता के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। उत्साहपूर्ण माहौल से पूरा परिसर भक्त गुहा और जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पार्षदगण, कर्णेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता, निकेश ठाकुर, निषाद समाज के अध्यक्ष अंजोर सिंह निषाद, युवा प्रकोष्ठ के दिपेश निषाद थरूण निषाद सहित समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा क्षेत्र के पत्रकार मंचासीन रहे….
आयोजन के दौरान सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से टीका लगाकर, साल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने भक्त राज निषाद गुहा के जीवन, उनके त्याग, भक्ति और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि भक्त गुहा निषाद समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिनका जीवन समर्पण, सेवा और प्रभु भक्ति का अनुपम उदाहरण है…
सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने समाज की एकता और आयोजन की भव्यता की सराहना की…कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं को भक्त राज निषाद गुहा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। आयोजन में सांस्कृतिक एवं धार्मिक वातावरण के साथ सामाजिक सौहार्द की भी झलक देखने को मिली…निषाद समाज के सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए एक-दूसरे को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।





