आदिवासी ध्रुव गोंड उपक्षेत्रीय समाज दुगली ने नवीन कार्यकारिणी का किया गठन…सीताराम नेताम को सर्वसम्मति से मुडाक्षेत्र अध्यक्ष मनोनीत किया गया…
नगरी ब्लाक के दुगली में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज उपक्षेत्र दुगली के सामाजिक जनों व्दारा परंपरा अनुसार पुरानी बस्ती में वार्षिक सम्मेलन बडे ही धुमधाम से मनाया गया! सर्वप्रथम आदिवासी परंपरा अनुसार आदिशक्ति बुढादेव की सेवा अर्जी और सामाजिक रिति रिवाज परांपरिक ब्यवस्था अनुरूप विधि विधान से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ!इस दौरान कोषाध्यक्ष व्दारा सामाजिक कोष की वार्षिक आय ब्यय की विधिवत जानकारी दी गई!सामान्य प्रकरणों का विधिसंगत निपटारा भी किया गया!वहीं क्षेत्रीय समाज को संबोधित करते हुए सीताराम नेताम अपने विचार में सामाजिक जनो को शिक्षा पर जोर देने के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति एवं फिजुल खर्चों पर रोक लगाने पर विशेष प्रकाश डाला,,वहीं वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्त्ता तहसील एवं जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने अपने विचारों में संवैधानिक अधिकार पर प्रकाश डालते हुए आदिवासी समाज की पुरखा परंपरा पर बहुत ही विस्तार से प्रकाश डालते हुए सामाजिक जनों को अपनी परंपरा को संजोकर रखने का अपना विचार दिया, तहसील समाज की निर्देशानुसार नवीन कार्यकारिणी गठन आदेश तहत पूर्व मुडाअध्यक्ष सीताराम नेताम की कार्यशैली सामाजिक सक्रियता को देखते हुए पुनः क्षेत्रीय अध्यक्ष की सर्वसम्मति से जिम्मेदारी दी गई!महासचिव चंन्द्रभान नेताम, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव, उपाध्यक्ष प्रमेश नेताम,न्यायपंच पुनारद राम नेताम,बृजलाल सोरी,आशाराम ओटी,युवाप्रभाग किर्तन मरकाम,उपाध्यक्ष वरुण नेताम,सचिव हरिश परते,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र मरकाम,महिला प्रभाग अनिता बाई नेताम,उपाध्यक्ष वर्षी बाई, सचिव बसंन्ती सोरी एवं डिवहार पंच शंभुराम मरकाम,भरत लाल पडोटी,पंचुराम मरकाम,धीरसिंग नेताम, अघनसिंह मरई को सर्व सम्मति से जिम्मेदारी दी गई!इस दौरान बडी संख्या में समाजिक जन मौजूद रहे!