मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

Uttarakhand News: ‘शेफ संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली किया प्रतिभाग, मुख्यमंत्री ने कहा-शेफ केवल रसोई तक सीमित नहीं है, बल्कि…

On: January 17, 2026 8:56 PM
Follow Us:
---Advertisement---

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम्रपाली विश्वविद्यालय परिसर से आयोजित श्रीअन्न आधारित “शेफ संवाद” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअली प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज का शेफ केवल रसोई तक सीमित नहीं है, बल्कि वह संस्कृति का संवाहक, पर्यटन का ब्रांड एम्बेसडर और रोजगार सृजन का माध्यम बन चुका है. उत्तराखण्ड के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में स्थानीय व्यंजनों, आतिथ्य परंपरा और शेफ समुदाय का योगदान अतुलनीय है.

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े युवा शेफ, होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षाविद् एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड के पारंपरिक व्यंजनों, श्रीअन्न आधारित खानपान और इससे जुड़े रोजगार व पर्यटन अवसरों पर सार्थक संवाद स्थापित करना था. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से युवा शेफों ने उत्तराखण्ड के पारंपरिक भोजन के प्रचार–प्रसार, गुणवत्ता मानकों, सरकारी प्रयासों और इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को लेकर अनेक प्रश्न किए. शेफ शक्ति प्रसाद के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी होटलों के मेन्यू में उत्तराखण्ड के पारंपरिक व्यंजनों को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

शेफ संजीव जुयाल द्वारा उत्तराखण्ड के सभी शेफों को एक साझा मंच पर लाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में पर्यटन विभाग को एक समग्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि राज्य के शेफ समुदाय को एक अंब्रेला प्लेटफॉर्म के तहत जोड़ा जा सके और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिल सकें. शेफ सुनील उपाध्याय द्वारा पारंपरिक उत्तराखण्डी भोजन की शुद्धता, प्रमाणिकता और मानक तय करने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि सरकार इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर रही है. पारंपरिक व्यंजनों की गुणवत्ता बनाए रखने, उनकी पहचान संरक्षित करने और मानकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उत्तराखण्ड के स्वाद की मौलिकता बनी रहे.

उत्तराखण्ड के पारंपरिक भोजन में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग और कौशल विकास विभाग मिलकर इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि युवा स्थानीय संसाधनों और पारंपरिक ज्ञान के आधार पर स्वरोजगार एवं उद्यमिता की ओर अग्रसर हों.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह संवाद केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उत्तराखण्ड की संस्कृति, परंपरा और पहचान से जुड़ा हुआ है. उन्होंने सभी शेफ साथियों, होटल एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विषय विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए आम्रपाली विश्वविद्यालय और उसकी पूरी टीम को इस विचारशील और सार्थक “शेफ संवाद” कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड संस्कारों, संस्कृति और विविध व्यंजनों की भूमि है. यहां के व्यंजन पहाड़ों की जीवनशैली, परंपराओं और आत्मा की कहानी कहते हैं. आज का पर्यटक केवल प्राकृतिक सौंदर्य ही नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और खानपान का अनुभव भी करना चाहता है. ऐसे में शेफों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि वे स्थानीय स्वाद के माध्यम से राज्य की पहचान को वैश्विक मंच तक पहुंचाते हैं.

श्रीअन्न पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल भोजन या फसल नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास का सशक्त माध्यम बन रहा है. श्रीअन्न के माध्यम से गांव, किसान और समाज का अंतिम व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है. मंडुवा, झंगोरा, कोदा और रामदाना जैसी फसलें कम पानी में उगने वाली, पोषक तत्वों से भरपूर और किसानों की आय बढ़ाने वाली हैं, जो उत्तराखण्ड की जलवायु और मिट्टी के अनुकूल हैं.

राज्य सरकार की सोच को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा अब नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने. पलायन निवारण आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में लगभग 44 प्रतिशत युवा देश के विभिन्न हिस्सों से उत्तराखण्ड वापस लौटे हैं, जो राज्य में बढ़ते अवसरों का प्रमाण है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Uttarakhand News- सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन का असर: 10 हजार एकड़ सरकारी भूमि कब्जा मुक्त, 250 से अधिक अवैध मदरसे हुए सील….

Uttarakhand News: नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का सीएम धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ, कहा—यह खेल अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक…..

Uttarakhand News: ‘आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहे युवा’: स्टार्टअप्स पर CM धामी का बड़ा बयान, कहा– अब नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरियां देने वाले बन रहे हैं उद्यमी…..

Uttarakhand News: समयबद्ध तैयारी और सामूहिक प्रयासों से कम हो सकती है प्राकृतिक आपदाएं- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

Uttarakhand News: उपनल कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी: समान कार्य–समान वेतन पर ऐतिहासिक निर्णय के लिए सीएम धामी का जताया आभार….

Uttarakhand News: उत्तराखंड बनेगा खेलभूमि: सीएम धामी की सौगात, आठ शहरों में खुलेंगी 23 आधुनिक खेल अकादमियां….