महासमुंद//कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, आगंनबाड़ी केन्द्र, स्कूल एवं कॉलेजों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए एनीमिया विषय पर 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर (बसना) में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना योजना अंतर्गत बालिकाओं को लैंगिक समानता, लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर ध्यान देना, सही पोषण के लिए संतुलित आहार, फोलिक एसिड टैबलेट, आयरन, कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ पर विशेष चर्चा हुई, एनीमिया की रोकथाम, तथा मासिक धर्म स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई एवं सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, भारतीय न्याय संहिता एवं बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित सभी कानूनों जैसे- घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, एवं महिला हेल्प लाईन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जा रही हैं।
इस अवसर पर बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच, फोलिक एसिड, आयरन का टेबलेट एवं कॉपी पेन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल का प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, मिशन शक्ति के जिला मिशन समन्वयक कु. खिलेश्वरी चक्रधारी, केन्द्र प्रशासक झलक साहू, चाइल्ड हेल्प लाईन सुपरवाइजर पायल धु्रव, जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता भोजराम चौहान एवं सेक्टर सुपरवाइजर उमादेवी पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं छात्र/छात्राओं का विशेष योगदान रहा।











