CG – मानिकचौरी में 22 जनवरी से 3 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन मानस गायन प्रतियोगिता में नगदी पुरुस्कार जितने का भी मौका जानें आयोजन से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी//बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम मानिकचौरी में अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 22 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगा पहले दिन भब्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो सुबह 10 बजे प्रारंभ होंगी फिर इसी दिन राम कथा की शुरुआत होंगी फिर 23 जनवरी से रामायण प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा फिर 24 जनवरी दिन शनिवार कों राम कथा विश्राम हवन सहस्त्रधारा व भक्तो के लिए भंडारे की ब्यवस्था की जाएगी आपको बताते चलें की मानस गायन प्रतियोगिता में पहला दूसरा व तीसरा आने वाली मानस टोलियों के लिए क्रमशः 5100,3100 व 2100 नगद पुरुस्कार भी रखा गया है यह आयोजन सभी ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है जो डिपरापारा रंगमंच हाई स्कूल मानिकचौरी के सामने प्रस्तावित है।
मालूम हो कि यहाँ यह आयोजन पिछले 2 वर्षो से लगातार हो रहा है जब 22 जनवरी कों भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी दिन भगवान राम जी कि अयोद्धा में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब से मानिकचौरी में इस शुभ अवसर पर भोभा यात्रा कलश यात्रा और रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन होते आ रहा है तब भी यहाँ रामायण साहू गाँव के मुखिया थे और आज भी गाँव के मुखिया है और इनकी ही देख रेख संरक्षण में यह आयोजन लगातार हो रहा है।




