छत्तीसगढ़
CG – छुट्टियों पर बैन : आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगा प्रतिबंध, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश…..
रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रममें का ऐलान कर दिया गया है। इस ऐलान के साथ ही प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विशेष परिस्थिति में कर्मचारियों अधिकारियों को छुट्टी मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। कलेक्टर की तरफ से अधिकृत अधिकारी की मंजूरी के बिना शासकीय अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। इसका आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जारी किया है।