CG-SI सस्पेंड ब्रेकिंग : महिला ने सब इंस्पेक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोप, SP ने लिया बड़ा एक्शन, दी निलंबन की सजा…..

कोरबा। कोरबा SP ने कटघोरा थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध किया, वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि कटघोरा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। वही इस पूरे मामले पर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।



