उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शताब्दी संगठन संदर्शिका 2026 का किया विमोचन….

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की साधना परंपरा अखंड दीप के प्राकट्य और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर हरिद्वार स्थित बैरागी कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस अवसर पर सीएम ने ध्वज वंदन करते हुए उपस्थित जनों और गायत्री परिवार के समस्त परिजनों को शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ प्रज्ञा अभियान पत्रिका, शताब्दी संगठन संदर्शिका 2026 का भी विमोचन किया.

धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रसमेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button