CG News : छत्तीसगढ़ में इस समाज का बड़ा फैसला, शादी से पहले अब ये काम नहीं कर पाएंगे दूल्हा-दूल्हन……

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने समाज में बढ़ती दिखावटी संस्कृति और अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अहम निर्णय लिया है। यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया।
प्रदेशभर से आए सभी जिला अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे और समाज की वर्तमान स्थिति, बदलते सामाजिक संस्कार, बढ़ती फिजूलखर्ची और दिखावे पर गहन चर्चा की। प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समाजहित में प्री-वेडिंग शूट बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव सादगी, संस्कार और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है और यह कदम समाज को अपनी मूल परंपराओं की ओर लौटाने का प्रयास है।
बैठक में तलाक के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई गई और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए पारिवारिक काउंसलिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समाज की एकता और अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय प्रयास करने का संकल्प लिया गया। प्रदेश साहू संघ ने समाज के प्रत्येक सदस्य से इन निर्णयों का सम्मान करने और समाजहित में सहयोग करने की अपील की।



