CG – एक साथ उठी 6 लोगों की अर्थियां : अंतिम यात्रा में हर आंखों से छलके आंसू…. इस खौफनाक हादसे ने उजाड़ दी पूरी बस्ती….

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव में एक साथ 6 लोगों की अर्थियां उठी है। यह दृश्य देखकर पूरा गांव रो पड़ा। इसके अलावा जिले के चार अन्य गांवों में भी एक-एक शव पहुंचा। इन सभी लोगों की मौत ओरसा पाठ में हुए बस हादसे में हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने शवों को उनके पैतृक गांवों में भिजवाया, जहां विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
18 जनवरी को ये सभी लोग झारखंड के लोढ़ फॉल गांव में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए स्कूल बस से रवाना हुए थे। इसी दौरान ओरसा पाठ इलाके में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में छह लोग पीपरसोत गांव के निवासी थे, जबकि चार लोग अन्य गांवों से थे।
प्रशासन द्वारा सभी मृतकों के शव उनके गांव लाए गए, तो पीपरसोत गांव में मातम पसर गया। एक साथ छह शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजन और ग्रामीण गहरे शोक में डूबे नजर आए। गांव में जब एक साथ छह चिताएं जलीं, तो माहौल बेहद भावुक हो गया। हर आंख नम थी और पूरे गांव ने अपने प्रियजनों को आंसुओं के साथ अंतिम विदाई दी। यह हादसा न सिर्फ परिवारों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक ऐसा ज़ख्म बन गया है, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।

