छत्तीसगढ़

CG कैबिनेट ब्रेकिंग: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू,लिए जा सकते हैं बड़े फैसला

डेस्क : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू

“बैठक में रायपुर में लागू पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ राज्य में 31 जनवरी तक चल रही धान खरीदी की समय-सीमा को आगे बढ़ाने को लेकर मंथन किया जाएगा। दोनों ही विषयों को कैबिनेट बैठक के प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल किया गया है।”

“बैठक के समय और स्थान में बदलाव किया गया है। पहले यह बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री हाउस में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। सभी मंत्रियों, सीनियर अधिकारियों और संबंधित विभागों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”

“जानकारी के अनुसार, आज की कैबिनेट बैठक में रायपुर पुलिस कमिश्नर के क्षेत्र विस्तार से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जाएगा। प्रस्ताव के तहत नवा रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों को रायपुर पुलिस कमिश्नरी के दायरे में शामिल करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन के स्तर पर तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं।”

“सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है और माना जा रहा है कि आज की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है। प्रस्ताव के लागू होने के बाद रायपुर पुलिस कमिश्नर का क्षेत्रफल बढ़ जाएगा। इससे राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की निगरानी, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को एक ही व्यवस्था के तहत संचालित किया जा सकेगा।”

Related Articles

Back to top button