CG – दंतेवाड़ा जिले में ग्रामीण महिलाओं हेतु तीन दिवसीय “डिजिटल दिशा” डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

दंतेवाड़ा जिले में ग्रामीण महिलाओं हेतु तीन दिवसीय “डिजिटल दिशा” डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जगदलपुर। शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर द्वारा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद , रायपुर के सौजन्य से दंतेवाड़ा जिले के नियद नेल्लानार ग्राम भांसी में ग्रामीण महिलाओं के लिए “डिजिटल दिशा” तीन दिवसीय डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 19 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाना, इंटरनेट बैंकिंग एवं डिजिटल भुगतान प्रणालियों की जानकारी देना, साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र की महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में केनरा बैंक के बैंक मैनेजर बिंदेश्वर कुमार एवं बैंक पीओ दिव्यांदु जी उपस्थित रहे। उन्होंने महिलाओं को बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया, मोबाइल बैंकिंग एवं इंटरनेट बैंकिंग की उपयोगिता, UPI के माध्यम से सुरक्षित डिजिटल लेन-देन तथा विभिन्न बैंकिंग ऐप्स के लाभों के बारे में सरल एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। दिव्यांदु जी ने केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों के मोबाइल ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैलेंस जांच, राशि प्रेषण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया को उदाहरण सहित समझाया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर के वाणिज्य विभाग की अतिथि व्याख्याता जीविदा कोसले उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं को डिजिटल भुगतान प्रणालियों के व्यावहारिक उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप, अमेज़न पे तथा विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के मोबाइल ऐप्स के माध्यम से पैसे भेजने, प्राप्त करने, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज एवं लेन-देन विवरण देखने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया।
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त, सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं ने इस कार्यक्रम को अपने दैनिक जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की।



