CG – दुष्कर्म मामले में आरोपी अब्दुल के घर चला बुलडोजर, 55 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ 5 दिन तक की थी हैवानियत……

रायपुर। दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के घर और दुकान पर नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चला दिया है। आरोपी ने नियमों के खिलाफ निर्माण किया था, जिसे जमींदोज कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां नगर निगम की टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के घर और दुकान पर बुलडोजर चला दिया। आरोपी ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी राजातालाब के साकीन नूरानी चौक का रहने वाला है और उसी इलाके में उसका दुकान भी है। यहां आरोपी चूड़ी और चॉकलेट सहित खाने पीने का सामान बेचता है। चॉकलेट का लालच देकर आरोपी मोहल्ले की ही 9 साल की एक बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस तरह आरोपी ने उसके साथ 7 जनवरी से 11 जनवरी तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब 12 जनवरी को बच्ची ने दर्द के बाद इसकी जानकारी अपनी चाची को दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
नोटिस के बाद की गई कार्रवाई
वहीं नगर निगम की टीम ने घटना के बाद जब आरोपी के घर और दुकान की जांच की तो सामने आया कि उसने इसका निर्माण नियमों के खिलाफ अवैध रूप से किया था। इसके बाद 16 जनवरी को महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर आरोपी के मकान और दुकान में नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस की अवधि खत्म होते ही नगर निगम की टीम बुधवार सुबह मौके पर पहुंची और आरोपी के दुकान और घर को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।



